Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबंदी रक्षको के मतदान करने पर विजाधरपुर में विवाद

बंदी रक्षको के मतदान करने पर विजाधरपुर में विवाद

jailफर्रुखाबाद: विकास खंड बढ़पुर में बंदी रक्षको के द्वारा बिना गाँव के पहचान पत्र के मतदान कराने के लिये पीठासीन अधिकारी ने आपत्ति कर दी| जिस पर कई प्रत्याशी भडक गये और बाद में मौके पर पंहुचे सुपर जोनल मजिस्ट्रेट में मामले को शांत कराया|

प्राथमिक विधालय विजाधरपुर में मंगलवार को हुये ग्राम पंचायत के चुनाव में 6 प्रत्याशी प्रधान पद के लिये चुनाव के मैदान में थे| जो 1469 मतदाताओ को रिझाने में लगे रहे| उन्ही मतदाताओ में सेन्ट्रल जेल के बंदी रक्षको के भी लगभग एक सैकड़ा वोट है| दोपहर बाद बंदी रक्षक अपने मतदान का प्रयोग करने जब बूथ पर गये तो मौके पर मौजूद पीठासीन अधिकारी ने पहचान पत्र माँगा तो बंदी रक्षको ने कहा कि उनके पास अन्य जिले के पहचान पत्र है| जिस पर पीठासीन अधिकारी राजी नही हुये|

यह जानकारी जब प्रत्याशीयो को हुई तो उन्होंने हंगामा कर दिया| मामले की सूचना सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व सिटी मजिस्ट्रेट को दी गयी| जिस पर उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट से मौके पर जाने को कहा| मौके पर पंहुचकर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिन लोगो के पास उनके जिले में खुले बैंक खाते की किताब है तो वह अपना मतदान कर सकते है| जिसके पास पहचान पत्र नही है वह सेन्ट्रल जेल के जेलर से अपना पहचान प्रमाण पत्र बनबा ले इसके बाद मतदान करे| बाद में जिस बंदी रक्षको के पास जनपद का पहचान पत्र नही था वह जेलर से प्रमाण पत्र लिखाकर अपना मतदान कर गये| विजाधरपुर में कुल 1469 में से कुल कुल 955 मत पड़े|

नगर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट ने बताया कि कुछ विवाद हुआ था बाद में अपना पहचान पत्र प्रस्तुत करने के बाद लगभग लोगो का मतदान शन्ति पूर्ण ठंग सर करा दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments