Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमतदान केंद्र पर फर्जी वोटो को डलवाने के लिए पकडे गए फर्जी...

मतदान केंद्र पर फर्जी वोटो को डलवाने के लिए पकडे गए फर्जी आधार कार्ड

farji adhar kardफर्रुखाबाद: फर्जी वोटो को डलवाने के लिए फर्जी आईडी खूब बनबाई गयी है| बढ़पुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर स्थित मतदान केंद्र पर फर्जी आधार कार्ड से वोट डालते मतदाताओ को पकड़ा गया है|

मतदान अभिकर्ताओं ने सीओ सिटी और नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि गाॉव में लगभग 200 फर्जी आधार कार्ड फर्जी वोटो को डालने के लिए बनबाये गए है| पुलिस ने मौके से बरामद शैलेश निवासी धीमरपूरा के नाम से बना आधार कार्ड सहित अन्य कई फर्जी आधार कार्ड जप्त कर लिये|

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि पकड़े गये आधार कार्ड की जाँच कराकर जिस व्यक्ति के द्वारा जारी किये गये है उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments