Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमतदान कर्मी ने रात भर पी शराब, बिस्तर पर मूता, मतदान से...

मतदान कर्मी ने रात भर पी शराब, बिस्तर पर मूता, मतदान से हटाया गया

ninauhaaफर्रुखाबाद: पंचायत चुनावो के दूसरे चरण के वोटो को मतपेटी में डाला जा रहा है| मतदान से पहले रात भर कमालगंज और बढ़पुर ब्लाक के गाँवों में सुरा का वितरण हुआ| कच्ची पक्की, हरियाणवी और कैंटीन की दारू से मतदाता तो टुन्न हुए ही मतदान कर्मी भी नहीं चूके| बढ़पुर ब्लाक की ग्राम पंचायत निनौआ मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी नवाबगंज के सफाई कर्मी गंगाचरण ने रात भर शराब पी| मुफ्त का माल इतना चढ़ा गया कि बिस्तर पर ही पेशाव कर बैठे| अन्य मतदान कर्मियों की सूचना पर पहुंचे सीओ और नगर मजिस्ट्रेट ने गंगाचरण को हटकर दूसरा मतदान कर्मी तैनात किया|

सीओ सिटी योगेश कुमार ने बताया की तृतीय मतदान अधिकारी गंगाचरण को हिरासत में लेकर उसे कोतवाली भेज दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments