Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: नाले में मिले 4000 एसएलआर कारतूस के खोखे

ब्रेकिंग: नाले में मिले 4000 एसएलआर कारतूस के खोखे

kartusफर्रुखाबाद: कमालगंज थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर एसएलआर के खोखे बड़ी मात्रा में बरामद किये है| पुलिस जाँच में जुटी है|

थाना पुलिस को चौकीदार ने सूचना देकर कहा कि उसके गाँव खंदा नाला में एक बोरी में हजारो कारतूस के खोखे है| जिस पर फ़ोर्स मौके पर पंहुची और कारतूस के खोखे बरामद कर लिये| पुलिस का कहना है कि मिले कारतूस एसएलआर और 303 बोर के है| कारतूसो के खोखे की संख्या लगभग चार हजार बताई गयी है| कारतूस के खोखे बरामद होने की खबर पर डीएम, एसपी भी मौके पर पंहुच गये| पुलिस ने कई घरो में दबिश भी दी लेकिन कोई सफलता हासिल नही हुई| एसपी राजेश कृष्णा ने बताया जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments