Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा से राजेपुर व्लाक प्रमुख के लिए जीरो आवेदन

सपा से राजेपुर व्लाक प्रमुख के लिए जीरो आवेदन

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी ने अपनी पार्टी के व्लाक प्रमुख पद का चुनाव लड़ने के लिये आवेदन मांगे थे| अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद भी राजेपुर से व्लाक प्रमुख पद पर चुनाव लड़ने के लिये एक भी आवेदन नही आया है|

समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता मंदीप यादव ने बताया कि विकास खंड कमालगंज से विधायक जमालुद्दीन के पुत्र रशीद जमाल का अकेला आवेदन है| इसके आलावा विकास खंड मोहम्दाबाद बाद में अमित दुबे और भोला यादव ने भी पार्टी में अपना आवेदन किया है| वही बढ़पुर में व्लाक प्रमुख के पद के लिये पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत की पुत्रबधू अलका और रोहणी राजपूत ने भी अपना आवेदन किया है| वही वर्तमान व्लाक प्रमुख यशपाल सिंह यादव की पत्नी रीता यादव ने अपना आवेदन सपा कार्यालय में किया है|

विकास खंड नवाबगंज में डॉ० जितेन्द्र यादव की पत्नी अनीता रंजन, पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव की पुत्र बधू ऊषा देवी पत्नी मोहन यादव व सपा छात्र सभा के जिला महामंत्री उत्कर्ष यादव ने भी अपना आवेदन सपा से कराया है| शमसाबाद विकास खंड से रानी देवी, कायमगंज से गुड्डी देवी पत्नी राम प्रकाश कल्लू यादव ने अपना अकेला ही आवेदन किया है| वही राजेपुर में सपा के जिला कार्यलय में एक भी आवेदन व्लाक प्रमुख पद के लिये नही आया है|

मंदीप यादव ने बताया कि यह विवरण पार्टी के जिला कार्यालय का है| प्रदेश कार्यालय पर यदि किसी ने अपना आवेदन किया है तो उसकी जानकारी उनके पास उपलब्ध नही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments