Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा समर्थको ने चौकी में की तोड़फोड़

सपा समर्थको ने चौकी में की तोड़फोड़

spaaफर्रुखाबाद:समाजवादी पार्टी में अराजकता किस कदर हाबी है यह किसी से छुपा नही| सोमबार को भी कुछ सपा के समर्थको ने पुलिस चौकी में घुसकर तोड़फोड़ कर दी| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू भी कर दी है|

बीते रविवार को ग्राम अचरा तकीपुर प्रधान पद के प्रत्याशी इरशाद व् उनके पड़ोसी प्रताप सिंह में छोटी से बात को लेकर विवाद हो गया था| जिसके बाद पंचायत के लिये गाँव के ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयद्रथ यादव को बुलाया गया| उसके आते ही मौके पर पुन: दोनों पक्ष पक्षो में विवाद हो गया| जिस पर जमकर फायरिंग हुई| बाद में मौके पर पंहुचे और विवाद को खत्म करने का प्रयास किया| लेकिन कई लोग पुलिस पर ही हमलाबर हो गये| उन्होंने सिपाहियों से विवाद करने के साथ ही साथ चौकी पर हमला करके तोड़फोड़ कर दी|

पुलिस ने घटना में जयद्रथ यादव,पप्पू, उनके भाई राजेन्द, भतीजे सुरेन्द्र,आमोद, इरशाद, नौशाद, सत्यवीर, ब्रजेश, रणधीर, प्रताप सिंह, शशिराम, राजेश कुमार, राजीव, रंजीत, अमित व बंटू के साथ ही साथ 40-50 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| थानाध्यक्ष कुंबर बहादुर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments