Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIME3000 पुलिस कर्मियों के हबाले द्वितीय चरण का चुनाव

3000 पुलिस कर्मियों के हबाले द्वितीय चरण का चुनाव

uppफर्रुखाबाद: द्वितीय चरण में होने वाले प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के मतदान के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है| पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी की इस पर टेंडी नजर है|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने पंचायत चुनाव में 1000 हजार होमगार्ड, 300 पीआरडी, दो कम्पनी पीएसी, एक कम्पनी सीआरपीएफ, 130 उप निरीक्षक, 5 क्षेत्राधिकार, दो अपर पुलिस अधीक्षक, 14 थानाध्यक्ष, 750 कांस्टेबल, 150 हेड कांस्टेबल तैनात किये गये है| जनपद की सीमा को भी शील किये जाने की तैयारी है|

जिले के सभी 16 प्रवेश द्व्रारो पर बैरियर लगाये जायेगे| जिन पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेगे| पुलिस अधीक्षक राकेश कृष्णा ने बताया की पंचायत चुनाव निष्पक्ष कराने के लिये पुलिस कर्मियों को सभी जरूरी सलाह दे दी गयी है| मतदान में गडबडी फ़ैलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments