Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकार्य में लापरवाही करने में नशेडी दरोगा पर गिरी गाज

कार्य में लापरवाही करने में नशेडी दरोगा पर गिरी गाज

si suresh chndr, murariफर्रुखाबाद: राजेपुर थाने में तैनात दरोगा सुरेश कुमार पर कार्य में लापरवाही की गाज गिर गयी| पुलिस अधीक्षक ने दरोगा की लापरवाही उजागर होने पर उसे लाइन हाजिर कर दिया|

जिला पंचायत का चुनाव रहा हो या फिर रामलीला का मंचन राजेपुर में तैनात दरोगा सुरेश चन्द्र ने दारू के नशे में हर जगह कारनामा कर दिया| राजेपुर में मतदान के समय दरोगा ने दारू के नशे में दुकानदार के साथ मारपीट कर दी थी| जिससे वह गम्भीर हो गया था| मतदान भी कई घंटे प्रभावित हुआ था| वही थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगढ़ में रामलीला के रावण बने कलाकार के साथ नशे में दरोगा ने लाठी चला दी थी| जिसके चलते उसका हाथ टूट गया था| पीड़ित ने दरोगा के खिलाफ तहरीर भी दी| लेकिन दरोगा पर कार्यवाही नही हुई|

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश क्रष्णा ने दरोगा की कार्यप्रणाली पर कार्यवाही करते हुये उसको लाइन हाजिर कर दिया| वही शहर कोतवाली के पांचाल घाट चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह यादव को भी हटाया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments