Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEफर्जी पहचान पत्र बनाने में लोकवाणी संचालक गिरफ्तार

फर्जी पहचान पत्र बनाने में लोकवाणी संचालक गिरफ्तार

uppफर्रुखाबाद:(नवाबगंज) पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र बनाये जाने की सूचना पर लोकवाणी केंद्र के संचालक को गिरफ्तार किया गया| उनके पास से लेपटाप, फर्जी बने हुये पहचान पत्र व प्रिंटर सहित कई सामान बरामद किया है|

दरोगा धर्मेन्द्र कुमार ने दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में कहा है कि वह 28 नवम्बर को चुनाव डियूटी के दौरान ग्राम वलीपुर पंहुचे| तभी एक युवक ओमकार ने बताया कि गाँव में ही अखिलेश अपने मकान पर फर्जी पहचान पत्र बना रहा है| जिस पर उसके घर पर पुलिस ने दबिस दी तो अखिलेश लेपटॉप पर काम कर रहा था| पुलिस ने उसे मौके से ही दबोच लिया| पुलिस उसके पास से लेपटॉप, प्रिंटर, डाटा केबिल व चार्जर क्ले साथ ही साथ रंजना पत्नी जितेन्द्र व संजीव कुमार के नाम के दो पहचान पत्र बरामद कर लिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments