Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस ने मतदाताओ पर चलाई लाठी, युवक सहित कई जख्मी

पुलिस ने मतदाताओ पर चलाई लाठी, युवक सहित कई जख्मी

co prkashफर्रुखाबाद:(कायमगंज) मतदान के दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिये पुलिस ने भीड़ पर लाठी चला दी| जिससे लाठी लगने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया और अन्य कई मतदाताओ को भी चोट लगी| मौके पर पंहुचे अधिकारियो ने सभी को समझाबुझा कर शांत कर दिया|

विकास खंड कायमगंज का ग्राम मीरपुर कमरुद्दीननगर पहली बार पंचायत बना है| शनिवार को मतदान के समय वंहा भीड़ को खदेड़ने के लिये पुलिस ने लाठी चला दी| पुलिस की लाठी लगने से मद्दुपुर निवासी आकाश घायल हो गया| जिस पर विवाद बढ़ गया| हंगामा होने की स्थित पोलिंग पार्टी के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया| सूचना मिलने पर सीओ कायमगंज प्रकाश कुमार, एसडीएम अजीत सिंह कोतवाल रूम सिंह यादव मौके पर आ गये| आक्रोशित लोगो ने पोलिंग पार्टी पर मतदान में गडबड़ी करने का आरोप लगाया| जिस पर अधिकारियो ने कमरा खुलाकर मतपत्रो की गिनती करायी| गिनती में गडबड़ी नही पायी गयी| कई प्रत्याशी दोबारा मतदान कराने की बात कहते दिखाई दिये|

एसडीएम अजीत सिंह ने बताया कि पोलिंग पार्टी के कमरा बंद करने के दौरान 149 मत पड़े थे| इसके बाद कोई वोट नही पड़ा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments