Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEफर्जी मतदान रोंकने के चक्कर में पिटते-पिटते बची पुलिस

फर्जी मतदान रोंकने के चक्कर में पिटते-पिटते बची पुलिस

CHUNAVdm spफर्रुखाबाद: फर्जी मतदान रोंकने के प्रयास में नवाबगंज व कायमगंज में पुलिस को अराजकतत्वो का सामना करना ही पड़ा| कई जगह पुलिस से जमकर विवाद हुआ और कई स्थानो पर पुलिस को बैक फुटपर आना पड़ा|

कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम अलियापुर में सिपाही रामसनेही बूथ पर सुरक्षा डियूटी में तैनात था| तो उसने एक प्रत्याशी के समर्थक को फर्जी मतदान के शक में रोक दिया| जिस पर वह आक्रोशित हो गया और उसने सिपाही से गाली-गलौज भी कर दी| स्थित को भांपते हुये सिपाही राम सनेही ने पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा को फोन कर घटना से अवगत करा दिया| जिस पर पुलिस फ़ोर्स ने मौके पर पंहुचकर युवक को खदेड़ दिया|

वही विकास खंड नवाबगंज क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला सिरमौरा में सिपाही रामकुमार डियूटी पर तैनात था| उसी समय प्रधान प्रत्याशी डॉ० हरिओम से जमकर विवाद हो गया| सपा नेता डॉ० हरिओम ने बूथ के अन्दर प्रत्याशी होने पर आपत्ति जतायी और सिपाही राजकुमार पर 20 हजार रुपये लेने का अभी आरोप जड़ा| मौके पर आये सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार अरुण ने मौके पर आकर जाँच की तो सपा नेता द्वारा लगाया गया आरोप गलत बताकर उन्हें बाहर जाने को कहा तो सपा नेता सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी उलझ गया| सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक व नवाबगंज थानाध्यक्ष मो० मुस्लिम खां मौके पर पंहुचे और प्रत्याशी को खदेड़ दिया| उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से सतर्क रहने के निर्देश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments