Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरायपुर चौकी के निकट चार दुकानों के ताले टूटे

रायपुर चौकी के निकट चार दुकानों के ताले टूटे

chorफर्रुखाबाद: बीती रात थाना मऊदरवाजा क्षेत्र की रायपुर चौकी के निकट चार दुकानों के ताले तोड़कर लाखो का माल साफ कर पुलिस को होमवर्क दे दिया|

बीती रात चोरो ने मौका देखकर बजरिया निवासी भोले, ग्राम पचपुखरा निवासी पप्पू व शकील सहित चार दुकानों पर अपने हाथ साफ कर लिये| सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर दुकानदार मौके पर पंहुचे| दुकानों के पास भीड़ लग गयी| भीड़ एकत्रित होने के बाद स्थानीय नागरिको में रोष व्याप्त हो गया है| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| पीड़ित दुकानदारो के अनुसार उनकी दुकानों से हजारो रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments