Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedविधायक की सिफारिश पर थाने से छूट गया शूटर

विधायक की सिफारिश पर थाने से छूट गया शूटर

फर्रुखाबाद: बसपा विधायक एवं नेताओं के दवाव एवं सिफारिश ने बीती रात कमाल ही कर दिया| जानलेवा गोली चलाने के मामले में पकडे गए बसपा नेता अल्लारक्खा को पुलिस ने रात में ही थाने से जमानत पर छोड़ दिया|

पूर्व जिला पंचायत सदस्य अल्लारक्खा ने बीती शाम पिस्टल से ठेकेदार देवेश गुप्ता उर्फ़ बजरंगी पर सरेआम २ फायर किये थे| देवेश की शिकायत पर पुलिस ने अल्लारक्खा को अवैध पिस्टल सहित मौके से ही पकड़ लिया था| देवेश ने देर रात रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी| दवाव पड़ने के कारण उन्होंने फायर किये जाने की बात गोल कर दी| उन्होंने अल्लारक्खा पर अभद्रता करके पिस्तौल तानने का आरोप लगाया है| कुलदीप व संजीव को गवाह दर्शाया गया|

थानाध्यक्ष आरके सक्सेना ने बताया कि केंसर बीमारी होने के कारण अल्लारक्खा को थाने से जमानत दी गयी| उनको २५,२५ हजार रुपये की दो जमानतों तथा इतनी ही धनराशि के निजी मुचलके पर उन्हें रात डेढ़ बजे छोड़ दिया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments