Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedट्रेन यात्री से तमंचा मिलने से सनसनी

ट्रेन यात्री से तमंचा मिलने से सनसनी

फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर तलाशी के दौरान नशेड़ी यात्री दीपक से तमंचा मिलने पर सनसनी फ़ैल गई| जीआरपी सिपाही वीरेंद्र सिंह ने प्लेटफार्म ड्यूटी के दौरान संदिग्ध यात्री दीपक कश्यप की तलाशी ली तो उसके पास ३१५ वोर का तमंचा व २ कारतूस मिले| दीपक के पकडे जाते ही उसकी पत्नी गुड्डी अपने २ बच्चों के साथ खिसक गई|

थाना मेरापुर ग्राम पखना निवासी दीपक ने बताया कि मैं मैनपुरी के मोहल्ला राजीव गांधी नगर में रह रहा था| चचिया सास का निधन हो जाने के कारण पत्नी व बच्चों के साथ पड़ोसी जिला हरदोई के गाँव सरसई ससुराल जा रहा था| सीट पर बैठने को लेकर मोटा रेलवे स्टेशन पर यात्री से झगड़ा हुआ उसी दौरान पत्नी को वहां तमंचा पड़ा मिला| अन्य यात्रियों ने तमंचा रखते देख लिया था उन्होंने ही सूचना देकर पुलिस से पकड़वा दिया| मैनपुरी घर से ही शराब पीकर आया था|

बीते दिन ही थाने का चार्ज लेने वाले एसओ रघुराज सिंह ने दीपक के साथ पूंछ-तांछ की| उन्होंने बताया कि उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments