Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमानवाधिकार की उडी धज्जियाँ: युवक को बंधक बना पीट-पीट कर किया मरणासन्न

मानवाधिकार की उडी धज्जियाँ: युवक को बंधक बना पीट-पीट कर किया मरणासन्न

sanjuफर्रुखाबाद: थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के मोहल्ला दाऊद खां भीकमपुरा निबासी युवक अपने दोस्त के गांव जा रहा था| रास्ते में पहले से घात लगाये बैठे आधा दर्जन लोगो ने उसको पकड़ कर मुंह ढक कर जमकर लाठी डंडो से पीटा| जिससे युवक की हालत गम्भीर हो गई| पिटाई करने वालो लोगो ने ही उल्टा थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी है|

गुरुवार को दोपहर बाद संजू पुत्र केलाश चौहान सरैया जाने के लिए गुरुगाँव देवी मंदिर के पास खड़ा वाहन का इंतजार देख रहा था| उसने बताया कि तभी भैयालाल, टिंकू, निर्मल,किशनलाल आदि लोगो ने अपनी बाइक पर जबरन बैठा लिया| पीटने वाले उसे निर्मल के बाग में ले गये और उसको पेड़ से बांधकर जाकर उसकी पिटाई कर दी| मौके पर पंहुचे बाग मालिक निर्मल के चचेरा भाई हीरालाल ने मौके पर पंहुचकर बचाया| संजू का चेहरा तो हर जगह फूटा नजर आ रहा था| वह ठीक से बोल भी नही सकता|

जिन लोगो ने युवक की पिटाई की वह लोग संजू के सामने भीकमपुरा में ही रहते है| उन लोगो ने आरोप लगाया कि संजू उनके घर कि लड़की को छेड़ता था| बार-बार समझाने के बाद भी नही माना तो आज लोगो ने इसकी पिटाई कर दी| खबर लिखे जाने तक थाने में दोनों पक्षों से तहरीर ले ली गई है| मऊदरबाजा एसओ सुनील कुमार यादव ने बताया जाँच के बाद मुकदमा दर्ज कर दिया जायेगा| इस मामले में सच्चाई क्या है| किसी को नही मालूम है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments