Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमौत के 21साल के बाद जिन्दा लौटा वृद्ध गजराज

मौत के 21साल के बाद जिन्दा लौटा वृद्ध गजराज

GJRAJफर्रुखाबाद:(जहानगंज) बीते 11 साल पूर्व गायब हुये थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खरु निवासी गजराज सिंह अचानक 21 साल बाद अपने घर वापस लौट आया| जिससे लोगो की आंखे फटी की फटी रह गयी| पुलिस ने मामले की जाँच की|

बीते 30 अगस्त 1994 को मानसिक संतुलन बिगड़ जाने के कारण गजराज घर से लापता हो गये थे| गजराज के पुत्र सतेन्द्र ने बताया कि उसके पिता लापता होने से पूर्व गोंडा में डीजल मैंन के पद परकार्यरत थे| गोंडा में ही पिता माँ विधादेवी, दो पुत्र और पांच पुत्रियों के साथ रहते थे| उस समय मेरी उम्र दस वर्ष और छोटे भाई की उम्र तीन वर्ष रही होगी| छोटे भाई की बीमारी में मौत हो गयी| जिसके सदमे से पिता गजराज मानसिक रूप से बीमार हो गये | और 21 वर्ष पूर्व गायब हो गये| उसकी सूचना पुलिस में दर्ज करायी| लापता होने के 10 साल के बाद 24 सितम्बर 2004 को न्यायालय केन्द्रीय प्राधिकरण लखनऊ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|

जिसके बाद वर्ष 2004 में सतेन्द्र को मृतक आश्रित में नौकरी मिल गयी और माँ को पेंशन मिलने लगी| पूरा परिवार कानपुर में रहता है और वह गोंडा में नौकरी करता है| परिजनों ने गजराज के पंहुच जाने पर उसकी सूचना पुलिस को दी| थानाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि गजराज के परिजनों को अपने विभाग में सूचना भेजने को कहा गया है और थाने से भी सूचना विभाग को जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments