मर्जी से बिकनी भी पहन सकेगी युवा महोत्सव की प्रतियोगी!

FARRUKHABAD NEWS FEATURED सामाजिक

yuva mohtsav1YUVAyuva mohtsaV12फर्रुखाबाद: तीन जनवरी से 18 जनवरी तक होने जा रहे 12 वें फर्रुखाबाद युवा मोहत्सव के लिये आयोजको ने सभी तैयारी पूरी कर ली है| आयोजको ने इस बार कुछ नया करने का मन बनाया है| इसके लिये खाका भी खीच लिया गया है|

महोत्सव में मेंहदी, थाल सजाओ, समाजिक कुरीतियां दूर करने में युवाओ की भूमिका, ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता, पतंग के पेंच, शेफ क्वीन फर्रुखाबाद, रेस बालक बालिका , साईकिल रेस बालक, मिस माडल, मिस्टर फर्रुखाबाद, मिस फर्रुखाबाद, मिस कानपुर रीजन, मिस यूपी, ,मिस प्रीटी इंडिया, मिस ग्रान्ड इंडिया, मिस माडल आफ इंडिया, मिस ग्रान्ड माडल, व्यूटी विद ब्रेन, प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा| प्रतियोगिता में जिले की ही नही बल्कि अन्य प्रदेशो की लगभग 200 युवती हिस्सा ले रही है| सभी ने अपना आनलाइण आवेदन भी करा दिया है| जिसमे कई बीटेक व एमबीए की डिग्री धारक भी है| व्यक्ति गत ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतियोगी अपनी मर्जी से कपड़े पहनेगे| आयोजक इस बार प्रतियोगियों को एक राउंड में अपनी मर्जी से कपड़े पहनने की छुट देगे|

इस प्रतियोगिता में 16 से 25 वर्ष तक के प्रतियोगी भाग ले सकते है| सुंदरी का ताज अपने सर पर पहनने के लिये प्रतियोगी ग्लेमर का एक से बढ़कर एक अलग अलग अंदाज में तड़का लगायेगे| महोत्सव के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि युवा महोत्सव के सभी तैयारी पूर्ण है| कार्यक्रम में इस बार कुछ नयापन देखने को मिलेगा| कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये तैयारी अंतिम चरण में है|