Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमतगणना में गडबडी करने पर डीपीओ के खिलाफ डीएम ने शासन को...

मतगणना में गडबडी करने पर डीपीओ के खिलाफ डीएम ने शासन को लिखा पत्र

dm-stendr-kumar1फर्रुखाबाद: मतदान में हुई गडबडी की शिकायत पर जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने आरओ जिला कार्यक्रम अधिकारी एके सिंह के खिलाफ कार्यवाही को शासन को पत्र लिखा है|

जिलाधिकारी ने लापरवाही में दोषी पाये गये एडीओ पंचायत शैलेन्द्र त्रिपाठी, मनरेगा एपीओ गौरव दिवाकर, कम्प्यूटर आपरेटर राहुल वाथम के खिलाफ विधिक एवं विभागीय कार्यवाही के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये है| प्रमुख सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग को भेजे गये पत्र में डीएम ने कहा है कि राजेपुर व्लाक से तृतीय जिला पंचायत क्षेत्र की प्रत्याशी बेबी पत्नी अजय कुमार सिंह चौहान ने शिकायत की थी| मतगणना के दौरान बूथ 115 पर 255 बूथ संख्या 121 पर 87 वोट मिले थे| जबकि गणना सीट पर जबकि गणना सीट पर 115 बूथ पर 155 व 121बूथ पर केबल 14 वोट मिले|

इस प्रकार मत गणना में 173 वोट कम कर दिये गये इसकी के चलते छाया देवी को जीता घोषित कर दिया गया| इन्ही खामियों की शिकायत मिलने पर दोषी डीपीओ के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति कर शासन को रिपोर्ट भेज दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments