Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedडीएम ने फर्रुखाबाद महोत्सव का शुभारम्भ किया

डीएम ने फर्रुखाबाद महोत्सव का शुभारम्भ किया

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने पटेल पार्क में फीता काटकर चौहदवा फर्रुखाबाद महोत्सव का शुभारम्भ किया|

दीप प्रज्वलित करने के बाद मिनिस्ती एस ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि यहाँ हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई, जैन-वौद्ध धर्म की एकता की मिशाल कायम है|

जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने कहा कि वह सम्मान, प्यार व सहयोग मिलने के कारण ही बेहतर कार्य करने की इच्छा जाग्रति होती है| उदघाटन के पश्चात पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन व अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र मौजूद रहे| सभासद राजन राय राजपूत उर्फ़ जौली, डीजीसी रणवीर सिंह, जवाहर सिंह गंगवार आदि ने फूल मालाओं से डीएम का स्वागत किया|

बालिका विंदा माहेश्वरी ने बेहतर कत्थक नृत्य करके सभी को आकर्षित कर दिया|

छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये| आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ रामक्रष्ण राजपूत ने महोत्सव की रूप रेखा पर प्रकाश डाला| स्वागत सचिव राकेश सिंह चौहान ने डीएम, एसपी के कार्यों तथा एसडीएम व नगर मजिस्ट्रेट के सहयोग की प्रशंसा की|

डीएम व एसपी ने स्वतन्त्रता सेनानी डॉ हरीश चन्द्र चतुर्वेदी व डॉ कैसर खां को फूल मालाओं व चादर उड़ाकर सम्मानित किया| दो घंटे से अधिक विलंभ से कार्यक्रम शुरू होने के कारण डीएम व एसपी आवश्यक कार्य होने के कारण कार्यक्रम को छोड़कर चले गए|

डीएम मिनिस्ती एस ने नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर व उपजिलाधिकारी अनिल ढींगरा को अंत तक मौजूद रहने को कहा| इससे पूर्व मक्वूल अख्तर, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, कबीर पंती चैतन्य दास, भंते नागरत्न, सरदार बाबू सिंह गिल ने धर्मों के बारे में जानकारी दी| पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, पूर्व विधायक महरम सिंह, डॉ प्रभात गुप्ता, महेंद्र कटियार, राजन मवार एडवोकेट आदि मौजूद रहे|

सेंटर जेल के कैदियों के बैंड ने लोगों को आकर्षक किया| जिनको जिलाधिकारी ने नगद इनाम देकर सम्मानित किया| महोत्सव का १ बजे उदघाटन होना था तैयारी न हो पाने के कारण ३ बजे के बाद उदघाटन हुआ| समय के अभाव के कारण संचालन व्यवस्था ध्वस्त हो गयी| डीएम, एसपी के जाते ही घंटो इन्तजार करने वाले लोग भी खिसक गए| कार्यक्रम का संचालन अनिल मिश्रा एडवोकेट ने किया|

उदघाटन समारोह की अध्यक्षता एम एलसी एवं नगर पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को करनी थी परन्तु वह नहीं पहुंचे यह बात चर्चा का विषय बनी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments