Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसेन्ट्रल जेल परिसर में युवती के साथ मौज मस्ती करते दो को...

सेन्ट्रल जेल परिसर में युवती के साथ मौज मस्ती करते दो को दबोचा

cntral jailफर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल परिसर में बने फार्म में एक युवती के साथ मौज मंस्ती करते दो को बंदी रक्षको ने दबोच लिया| बाद में पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया|
सेन्ट्रल जेल परिसर में ही 30 एकड़ में खेती का कार्य होता है| इसी फार्म पर सुबह कृषि कार्य करने के लिये कैदी आये थे| उनकी सुरक्षा के लिये बंदी रक्षक भी तैनात थे| तभी एक बंदी रक्षक की नजर फार्म में खड़े संदिग्ध पर पड़ी बंदी रक्षको ने उसे टोंक दिया| बंदी रक्षको ने मौके पर पंहुच कर उस युवक को दबोच लिया| जिसके बाद बंदी रक्षको के धमकाने पर उसने बताया कि उसका एक साथी खेत में युवती के साथ मौज मंस्ती कर रहा है|

बंदी रक्षको के आवाज देने पर दोनों अपने कपड़े ठीक करते हुये बाहर आये तो उन्हें भी दबोच लिया गया| युवती पडोस वाले गाँव की बतायी गयी है| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी त्रिभुवन सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और बंदी रक्षको ने दो युवको को पुलिस के हबाले कर दिया| जबकि युवती मौका देखकर भाग गयी| चौकी प्रभारी ने बताया घटना के सम्बन्ध में कोई तहरीर नही मिली और ना ही युवती कोई शिकायत करने आयी| पकड़े गये युवक राजेपुर कस्बे के थे| जिससे बाद में उन्हें छोड़ दिया गया|
पूर्व में जेल की महिला कर्मियों पर भी हो चुका है हमला
बीते 31 अक्टूबर को सेन्ट्रल जेल की दो महिला कर्मी ईश्वरी व सुनीता को जेल के घने जंगल में ग्राम विजाधरपुर निवासी एक युवक व उसके एक साथी ने दबोचने का प्रयास किया था| उस समय भी आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया था| जिससे आज यह घटना हुई|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments