Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEभूमि विवाद में बहन-भाईयो में खूनी संघर्ष, तमंचे लहराये

भूमि विवाद में बहन-भाईयो में खूनी संघर्ष, तमंचे लहराये

TMNCHEफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला सिबिल लाइन फतेहगढ़ मे भूमि कब्जे के विवाद में बहन व भाईयो में जमकर मारपीट हुई| बाद में दबंगो में तमंचे लहराये|

सिबिल लाइण निवासी विकेश, राजेश पुत्र उजागर लाल से राजेश की बहन मिथिला देवी पत्नी अजय यादव ने तीन लाख 40 हजार रुपये में जमीन खरीदी थी| बुधबार को मिथिला अपने मकान की दीवार खड़ी कर रही थी उसका विरोध उनके ही सगे भाईयो ने कर दिया| जिस पर दोनों तरफ से बहन व भाईयो में जमकर मारपीट होने लगी| कुछ दबंगो ने तमंचे निकाल लिये| जिससे भगदड़ मच गयी| घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पंहुच गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments