Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEमबेसी व्यापारी के घर से बक्से में रखे गहने गायब

मबेसी व्यापारी के घर से बक्से में रखे गहने गायब

CHORI 1फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी मबेसी व्यापारी बाल किशन राठौर के घर में घुसे चोरो ने बक्स में रखे गहने गायब कर दिये गये| सूचना पर पंहुची पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में जाँच पड़ताल की|
बालकिशन ने बताया कि वह अपने कमरे में पत्नी रामवती के साथ लेटा था| चोर मेन गेट पर लगे चैनल का ताला तोड़कर घर के अन्दर दाखिल हुये और कमरे में आ गये| चोरो ने कमरे में रखे बक्सों में से एक बक्सा उठाया और लेकर चले गये| बक्सा घर के कुछ दूरी पर पड़ा मिला| बालकिशन ने बताया कि चोरो ने लगभग दो लाख रुपये के नकदी जेबर गायब किये है|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments