सर्राफ की दुकान से शटर तोड़ 12 किलो चांदी व नकदी साफ

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

CHORIफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौराहे पर स्थित सर्राफ की दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी में रखी 12 किलो चांदी साफ कर दी गयी| बाद में मौके पर पंहुची पुलिस लिख पिटती नजर आयी|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निनौआ निवासी अनिल कटियार ने मदन सक्सेना के मकान में दुकान किराये पर ले रही रखी है| उस पर उसका बेटा दीपक कटियार उर्फ़ बादल बैठता है| उसी दुकान का एक हिस्सा उन्होंने अपने मित्र राजेश कुमार पुत्र रमेश शंकर सेनी मूल निवासी बरिया तालग्राम कन्नौज को दे दिया था| राजेश उसमे सर्राफ का काम करता था| बीते तीन दिन से वह अपने गाँव गया हुआ था| दूकान पर उसका 12 वर्षीय पुत्र पारस बैठता था| बीती रात तकरीबन दो बजे उसकी दुकान में कुछ लोगो राजेश की पत्नी संगीता देवी ने देखा तो उसने राजेश को बताया| राजेश ने अपने किराये के मकान मे लगे गेट से दुकान की तरफ देखा तो तकरीबन एक दर्जन चोर उसकी दुकान में चोरी करने में व्यस्त थे| जब उसने चोरो को लगकार तो चोर मौके से भाग गये|

घटना की सूचना उसने 2 बजकर 17 मिनट पर 100 नम्बर पर देनी चाही लेकिन 100 नम्बर लगा ही नही| सुबह कुछ लोगो ने जेबरात के डिब्बे गाँव से कुछ दूर शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर स्थित भट्टे के निकट खाली डब्बे पड़े मिले| सुबह कोतवाल अजीत सिंह, सेन्ट्रल जेल चौकी प्रभारी त्रिभुवन सिंह, दरोगा सुभाष यादव भी मौके पर आ गये| डॉग स्कोट के कुत्ते आस्कर ने भी घटना को खोजने में कोई सफलता हासिल नही की |
पीड़ित राजेश कुमार ने बताया की उसकी दुकान की तिजोरी में तकरीबन 12 किलो चांदी और नकदी तिजोरी तोड़ ली| उसकी दुकान में खुली मोबाइल की दुकान में भी गोलक से 6 हजार रुपये और तीन मोबाइल चोरी कर लिये गये| कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|