Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEअमेठी जदीद प्रधान सहित दो पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

अमेठी जदीद प्रधान सहित दो पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

panchayat-electionफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली में विकास खंड बढ़पुर के ग्राम अमेठी जदीद के वर्तमान प्रधान व एक दावेदार के खिलाफ पुलिस ने मुदकमा दर्ज कर लिया है|

पुलिस द्वारा दर्ज की गयी रिपोर्ट में कहा गया है प्रधान मुफीद व गाँव के ही एक दावेदार इन्द्रीस पुत्र पुत्तन खां बिना अनुमति लिये रात में टेंट लगाकर एक जगह बैठक की जिसमे तकरीबन 200 लोग मौजूद थे| चौकी इंचार्ज हरनाथ सिंह ने दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया| पिछले चुनाव में प्रधान के विरोधी इदरीश को प्रधान मुफीद को 96 वोटो से हराया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments