Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतेजस्वी डिप्टी सीएम, पढ़ें: बिहार के बाकी मंत्रियों में किसको मिला कौन...

तेजस्वी डिप्टी सीएम, पढ़ें: बिहार के बाकी मंत्रियों में किसको मिला कौन सा विभाग

nitish11पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। नीतीश कुमार ने गृहमंत्रालय खुद अपने पास रखा है जबकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सड़क निर्माण, भवन निर्माण व पिछड़ा, अति पिछड़ा कल्याण विभाग और तेजप्रताप यादव को स्वास्थ्य, लघु सिंचाई और पर्यावरण विभाग दिए गए हैं। वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को बनाया गया है। नीतीश कुमार ने गृहमंत्रालय खुद अपने पास रखा है जबकि तेजस्वी यादव को सड़क निर्माण और तेजप्रताप यादव को स्वास्थ्य, लघु सिंचाई और पर्यावरण मंत्रालय दिए गए हैं।

1.नीतीश कुमार -(मुख्‍यमंत्री) गृह, सामान्‍य प्रशासन व सूचना-जनसंपर्क विभाग

2.तेजस्‍वी यादव – (उप मुख्‍यमंत्री) पथ निर्माण, भवन निर्माण व पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्‍याण विभाग

3.तेज प्रताप यादव – स्‍वास्‍थ्‍य, लघु सिंचाई, पर्यावरण

4.अब्‍दुल बारी सिद्दीकी – वित्‍त विभाग

5.विजेंद्र प्रसाद यादव – ऊर्जा विभाग

6.ललन सिंह – जल संसाधन विभाग

7.मंजू वर्मा -समाज कल्‍याण विभाग

8.मदन मोहन झा – राजस्‍व व भूमि सुधार विभाग

9.मदन सहनी – खाद्य आपूर्ति विभाग

10.अशोक चौधरी -शिक्षा व आईटी विभाग

11.विजय प्रकाश – श्रम संसाधन विभाग

12.राम विचार राय – कृषि विभाग

13.कपिलदेव कामत -पंचायती राज विभाग

संतोष निराला – एससी-एसटी कल्‍याण विभाग

15.अब्‍दुल मस्‍तान – उत्‍पाद व निबंधन विभाग

16.अब्‍दुल गफूर – अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग

17.चंद्रिका राय – परिवहन विभाग

18.महेश्‍वर हजारी – नगर विकास विभाग

19.चंद्रशेखर – आपदा प्रबंधन विभाग

20.जय कुमार सिंह – इंडस्‍ट्री व साइंस टेक्‍नोलॉजी विभाग

21.अनीता देवी – पर्यटन विभाग

22.अवधेश सिंह – पश्‍ाुपालन विभाग

23.मुनेश्‍वर चौधरी – खान व भूतत्‍व विभाग

24.कृष्‍णनंदन वर्मा – पीएचईडी व कानून विभाग

25.खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद – गन्‍ना उद्योग विभाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments