Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभारी भीड़ के साथ मीरा यादव का याकूतगंज से नामांकन

भारी भीड़ के साथ मीरा यादव का याकूतगंज से नामांकन

GITA DEVI PRTHANफर्रुखाबाद: शुक्रवार को बढपुर व्लाक की ग्राम सभा याकूतगंज से अपने गाँव जितेन्द्र यादव ने अपनी पत्नी मीरा यादव को चुनाव मैदान में ऊतार दिया है| जिस प्रकार से इन्होने नामांकन के लिए याकूतगंज ग्राम सभा के जितने मौजे लगते है| उन गाँवो की जनता उनके साथ नामांकन जुलुस में दिखाई दे रही थी|

जितेन्द्र यादव जिस समय नामांकन के लिए अपने घर से निकले उसी समय भीड़ देखने लायक थी| उनका कहना है| कि पांच सालो में याकूतगंज,नगला पजावा,नगला बाग़,नगला जखा,नगला मडैया,नगला पकरा,नगला ताल, आदि ग्रामो के लोग कहते है|कि मेरे गाँव में कोई विकास कार्य नही हुआ| जो कार्य हुए वो केवल एक दिखावा ही लग रहे है| जो लोगो को मूल भूत सुविधाए मिलनी चाहिए थी| वो उनको नही मिल सकी जिस कारण जनता नया चेहरा देखने में लग गई है|

याकूतगंज गाँव के प्रधान पद प्रत्याशी मीरा यादव के पति के साथ सैकड़ो लोगो ने पर्चा दाखिल कराया| पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह कटियार,गौरव कटियार,गौरव तिवारी,नगला पजावा के शिवम शाक्य,ह्रदेश शाक्य,प्रमोद कुमार,राजीव कुमार, किशनपाल,रमेश पाल, आदि लोगो के साथ जितेन्द्र यादव ने सभी गाँव के लोगो को अपनी ओर कर लिया है|

हिदूं महासभा ने किया मूर्तिओ का भू विसर्जन
हिन्दू महासभा के नेताओ ने शहर के तमाम मन्दिरों व घरो से टूटी मूर्तियों को एकत्र कर भू विसर्जन कर दिया| इस दौरान दीपक शर्मा, आदित्य झा, कौशल गुप्ता, आमोद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र अग्निहोत्री, शिव चरन यादव, सुमित शर्मा आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments