फर्रुखाबाद: बीते दिन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने थाना कमालगंज क्षेत्र के कोटिया चौराहे के निकट से ट्रेक्टर ट्राली व बोलेरो गाड़ी को पकड़ा| इसके साथ ही साथ मौके से सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया|
स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव व थानाध्यक्ष कमालगंज यतेन्द्र यादव ने मुखबिर की सूचना मिलने पर कोटिया चौराहे पर वाहन चेकिंग शुरू की| पुलिस को सूचना मिली की इसी रास्ते पर चोरी का ट्रेक्टर ट्राली गुजरने वाला है| चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रेक्टर व ट्राली व उसके साथ में ही एक बुलेरो गाड़ी को पकड़ा| उसके साथ ही साथ गाडी में बैठे चाँद खां पुत्र जमालहुसैन ,हमराज उर्फ़ सहनबाज अली पुत्र मोहम्मद शौकत अली निवासी मोहल्ला सैयद बाड़ा सकराबा, कल्लू उर्फ ओमवीर पाल पुत्र शिवराम पाल निवासी रसूलपुर सौरिख, सुभाष उर्फ़ शिव प्रकाश पुत्र गंगा सहाय पाल रसूलपुर, गुड्डू उर्फ़ मोहम्मद हसन पुत्र नबाब अली निवासी मोहल्ला खाडे गेवर गुरसहायगंज, तालिव पुत्र नौसाद हुसैन निवासी मोह्द्द्दी नगर सकराबा, नूर मिंया उर्फ़ लालू पुत्र बन्ने खां मोहद्दीनगर सकराबा सौरिख कन्नौज को गिरफ्तार किया| पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में आरोपियो को बुलाकर मामले की पुष्ठी की|