Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक की गोली मारकर हत्या

युवक की गोली मारकर हत्या

laash shmsabadफर्रुखाबाद: (शमसाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम अदइपुर में एक युवक के कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की| शव की शिनाख्त नही हो सकी|

थाना पुलिस को सूचना मिली की हाकिम सिंह के खेत के निकट नहर के नाले की पटरी पर एक युवक की लाश पड़ी है| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित ने फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की| युवक के तीन गोली मारी गयी थी| एक गोली उसकी कनपटी में, एक गोली उसके सर में व एक गोली उसकी पीठ में मारी गयी थी| पुलिस को लाश के पास से पचास रुपये का एक नोट व बीडी भी मिली| युवक एक सफेद शर्ट व सफेद पेंट पहने हुये था| थानाध्यक्ष ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments