फर्रुखाबाद:(राजेपुर) विकास खंड में प्रधानी व ग्राम पंचायत सदस्य के लिये बन रहे नोड्यूज को बनने के लिये दावेदारों से सैकड़ो रुपये की बसूली की गयी|
विकास खंड में गुरुवार को अदेय प्रमाणपत्र बनाये जाने के लिये अच्छी भीड़ नजर आयी| लेकिन भीड़ अबैध बसूली का शिकार हो गयी| कई दावेदार दफेदार, सुरेश मोहन सिंह, जगदीश, रामू आदि ने खंड विकास अधिकारी शिव कुमार से अदेय प्रमाण पत्र के नाम चल रहे अबैध कार्यक्रम की शिकायत की तो बीडीयो ने अदेय प्रमाण पत्र बना रहे कर्मचारी को बदल देने का भरोसा दिया| लेकिन बाद में कर्मचारी नही बदला गया| वही विकास खंड में प्रधान पद के लिये 329 व ग्राम पंचायत सदस्य के 119 पर्चे खरीदे गये|