Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक सबार दंपत्ति से लूट में दो को पकड़ा

बाइक सबार दंपत्ति से लूट में दो को पकड़ा

guddu, jvharफर्रुखाबाद: बीती बुधवार की शाम बाइक सबार दम्पत्ति के साथ लूट होने के मामले में पुलिस ने दो शातिरो को दबोचा है| पुलिस पकड़े गये शातिरो से पूंछतांछ की जा रही है|
कस्बा कमालगंज के मोहल्ला गाँधी नगर निवासी निर्मल गुप्ता अपनी पत्नी मंजू के साथ फतेहगढ़ से घर जा रहे थे| तभी याकूतगंज चौकी के निकट बाइक व कार सबार हथियार बंद बदमाशो ने तमंचा दिखाकर महिला के सभी जेबर व दोनों के पास मौजूद नकदी भी लूट ली थी| मौके पर पुलिस ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की| गुरुवार को पुलिस ने गाँव धन्सुआ निवासी दो शातिर किस्म के लोगो को पुलिस ने दबोच लिया| जिमसें गुड्डू यादव पुत्र रामेश्वर यादव व जवाहर सिंह पुत्र राजाराम को पुलिस ने पकड़ा है| पुलिस उनसे पूंछतांछ कर रही है|
कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति पकड़े गये है उनकी शिनाख्त पीड़ित से करायी जायेगी| जाँच चल रही है| जाँच के बाद कार्यवाही करेगे|

Most Popular

Recent Comments