Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजीजीआईसी की छात्राओ को शराब के नशे में रंगरेलियां मनाते पकड़ा

जीजीआईसी की छात्राओ को शराब के नशे में रंगरेलियां मनाते पकड़ा

raghav, aalokफर्रुखाबाद: अपने प्रेमी के साथ एक कमरे में फतेहगढ़ स्थित जीजीआईसी की दो छात्राये रंगरेलिया मनाते पुलिस ने दबोच लिया| जिसमे से एक युवती बहुत ही नशे में है| पुलिस जाँच में जुटी है|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भीमसेन मार्केट के सामने मोहल्ला अम्बेडकर कालोनी एक मकान में कोतवाल अजीत सिंह ने फ़ोर्स के साथ दबिश देकर दो छात्राओ व दो युवको को नशे की हालत में दबोच लिया| चारो युवक व युवती रंगरेलिया मना रहे थे| इसके साथ ही साथ चारो नशे की हालत में भी मिले| जिसमे से एक नेकपुर निवासी युवती बहुत अधिक नशे में मिली| पकड़ी गयी एक युवती ने बताया नेकपुर निवासी युवक राघव राजपूत पुत्र रामविलास राजपूत से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था| राघव ने फोन करके उसे बुलाया था| जिसके बाद आवास विकास निवासी एक छात्रा के साथ वह अम्बेडकर कालोनी स्थित एक मकान में पंहुची| जंहा सांडी रोड हरदोई निवासी आलोक पुत्र जगपाल सिंह एक किराये के मकान में रह रहा है| आलोक राघव का दोस्त है|

कमरे ले अन्दर शराब पीने के साथ ही साथ रंगरेलिया मनायी जा रही थी| तभी किसी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी| सूचना मिलने पर कोतवाल अजीत सिंह मौके पर पंहुचे और चारो को रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया| एक युवती अधिक नशे में थी| पुलिस चारो को कोतवाली ले गयी| जंहा पुलिस पूंछतांछ कर रही है| दोनों छात्राये जीजीआई सी फतेहगढ़ की छात्रा है| जबकि आलोक आरपी डिग्री कालेज कमालगंज का छात्र है|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments