Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमोदी ने ही मेरे पापा अजय राय को फंसाया

मोदी ने ही मेरे पापा अजय राय को फंसाया

snttnu raayaफर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल में बंद बनारस के चर्चित विधायक अजय राय से प्रतिदिन उनसे मुलाकात करने वालो का सिलसिला जारी है| गुरुवार को उनके पुत्र व परिजनों ने विधायक में भेट कर हालचाल लिये| इस दौरान विधायक के पुत्र ने प्रधानमन्त्री मोदी पर ही अपने पिता को जेल भेजने का आरोप लगाया|

गुरुबार को सुबह सेन्ट्रल जेल पंहुचे विधायक अजय राय के पुत्र सांतनु राय, भतीजे वरुण राय, भाई सत्यप्रकाश, साले विनय राय, प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह व जिला महामंत्री डॉ० दिनेश अग्निहोत्री को जेल अधिकारियों ने रोक दिया| जिस पर तकरीबन एक घंटे तक विधायक के परिजन जेल गेट के बाहर खड़े रहे| जिस पर डॉ० दिनेश अग्निहोत्री ने जेल अधिकारियो पर आपत्ति की| मामला गर्म होते देख उन्हें अन्दर बुलाया गया|

जेल से बाहर आने के बाद विधायक के पुत्र सांतनु राय ने बताया कि वह अभी कक्षा नौ में बनारस के ही एक विधालय में पढ़ रहे है| विधायक पुत्र ने आरोप लगाया कि उनके पिता को जेल भेंजने के पीछे मोदी की साजिश है| उनके इशारे पर ही अजय राय को जेल भेजा गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments