Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: बाइक से आ रहे दंपत्ति को कार सबार बदमाशो ने लूटा

ब्रेकिंग: बाइक से आ रहे दंपत्ति को कार सबार बदमाशो ने लूटा

LUUTफर्रुखाबाद:(कमालगंज) बाइक से अपनी पत्नी को बैठकर घर आ रहे बाइक सबार को कुछ कार सबार बदमाशो ने लूट कर ली| पुलिस जाँच में जुट गयी|

डीआईजी नीलाब्जा चौधरी जनपद में थे इसके बाद भी जिले की पुलिस कितनी सक्रिय थी इसका अंदाजा इस लूट की घटना से लगाया जा सकता है| थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला गाँधी नगर निवासी बीडी व्यवसायी निर्मल गुप्ता अपनी पत्नी के साथ बाइक से फतेहगढ़ से कमालगंज अपने घर आ रहे थे| तभी फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के याकूतगंज मार्ग पर थाने की सीमा के निकट ही एक बाइक पर सबार कुछ बदमाशो ने निर्मल की बाइक में टक्कर मार दी| जिससे वह गिर गये| तभी पीछे से आये कार सबार हथियार बंद बदमाशो ने तमंचे लगाकर महिला के सभी पहने हुये जेबर व नकदी लुट ली|

मौके पर पंहुचे कोतवाल फतेहगढ़ कोतवाल अजीत सिंह ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments