Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीआईजी,डीएम,एसपी ने किया आलू मंडी का मुहूर्त

डीआईजी,डीएम,एसपी ने किया आलू मंडी का मुहूर्त

dm sp, digdig,dm,sp,asp stish vrma,dm stendrफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र में सातनपुर स्थित आलू मंडी में पंहुचे डीआईजी कानपुर परीक्षेत्र नीलाब्जा चौधरी, डीएम सतेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने मंडी में नये आलू की बिक्री का शुभारम्भ कर दिया| इस दौरान कई बड़े आलू व्यापारी भी मौजूद रहे|

डीआईजी नीलाब्जा चौधरी के साथ ही साथ डीएम सतेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने आलू मंडी पंहुचकर हबन में भाग लिया| इससे पूर्व जिलाधिकारी व एसपी ने मंडी परिसर में बने मन्दिर पर पूजा की और मजार पर चादर चढाई| इसके बाद तीनो अधिकारियो ने आलू आढतियो के द्वारा आयोजित किये गये हबन के कार्यक्रम में भी आहुतियाँ डाली|

जिलाधिकारी ने कहा कि इस आलू मंडी से आलू प्रदेश से ही नही बल्कि देश से बाहर जाता है| जिला प्रशासन पूरी मदद करेगा| उन्होंने मंडी सचिव संजीव यादव को मंडी की सफाई और पौधारोपण के निर्देश भी दिये| इसके बाद आलू व्यापारी व फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष मोहन अग्रवाल से सभी अधिकारियो को साल उढ़ाकर सम्मानित किया| आलू के कई आढ़तियो को भी साल उढ़ाकर सम्मानित किया गया| मुहुर्त वाले दिन सात मोटर आलू मंडी पंहुचा| जिसको 550 से 600 रुपये में बिक्री किया गया|

इस दौरान आलू आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश वर्मा, एएसपी आरपी चौरसिया, सीओ सिटी कालूराम दोहरे, सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे, सुरेश चन्द्र अग्रवाल, धीरेन्द्र वर्मा, दिलीप भारद्वाज, अजय वर्मा, राहुल जैन, प्रदीप सक्सेना, आफताब हुसैन, राघव दत्त मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments