Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEनाले में मिली विक्षिप्त युवक की लाश

नाले में मिली विक्षिप्त युवक की लाश

nalaफर्रुखाबाद: बीते दिन से घर से गायब हुये विक्षिप्त की लाश घर के पास नाले में पड़ी मिली| मौके पर पंहुचे परिजनों ने लाश निकाल कर घर ले गये|

बुधबार सुबह ग्राम देवरामपुर निवासी 37 वर्षीय उमेश जाटव का शव गाँव के पास ही नाले में पड़ा देखा गया| घटना की सूचना परिजनों को दी गयी| सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी निर्मला, भाई नन्हे व अन्य परिजन मौके पर पंहुचे| शव पड़ा देख मौके पर भीड़ लग गयी| मृतक के भाई नन्हे ने बताया कि उमेश मानसिक रूप से विक्षिप्त था| बीती रात वह किसी तरह से घर के बाहर आ गया और फिर घर नही पंहुचा| उसे मिर्गी का दौरा आता था| परिजनों ने आशंका जाहिर कर कहा कि मिर्गी का दौरा आने से ही उमेश नाले में गिरा और उसकी मौत हो गयी| परिजन शव का पोस्टमार्टम कराये बिना घर ले गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments