Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराब के ठेके में पांचवी बार लगाया नकब

शराब के ठेके में पांचवी बार लगाया नकब

choriफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के बेबर रोड बघार नाले के निकट स्थित शराब के ठेके में बीती रात चोरो ने इतिहास रच दिया| चोरो ने एक शराब के ठेके में नकब लगाकर हजारो रुपये की दारू व् नकदी चोरी कर ली| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी|

बघार पर रेलवे रोड निवासी अरुण कुमार का देशी शराब का ठेका है| जिसमे कन्नौज जनपद के कसबा मेहदेपुर निवासी अरविन्द कुमार सेल्स मैंन का काम करता है| वह ठेके के पडोस में ही बने रमेश राजपूत के मकान में किराये पर रहता है| सेल्स मैंण अरविन्द के अनुसार उसने बीती रात लगभग आठ बजे खोखा बंद किया और अपने घर चला गया| सुबह जब वह शौच करने के लिये 6 बजे खेतो की तरफ गया तो देखा की ठेके के पीछे वाली दीवार में चोरो ने नकब लगा दिया है|

सेल्स मैंन अरविन्द कुमार ने बताया कि चोरो ने आठ पेटी शराब व चार हजार रूपये चोरी कर लिये| घटना कि सूचना पुलिस को दी गयी| ठेके में पहले भी तकरीबन चार बार नकाब लग चूका है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments