Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजीआरपी ने बाइक चोरी करते दबोचा हिस्ट्रीशीटर

जीआरपी ने बाइक चोरी करते दबोचा हिस्ट्रीशीटर

knhaiya arun kumar grpफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से एक अपाचे बाइक चोरी करते समय रंगे हाथो हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया| जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पड़ोसी जनपद मैनपुरी के करहल चौराहा निवासी रामनरेश अपने साले हाकिम सिंह निवासी नई नई बस्ती मैनपुरी के साथ आये थे| वह स्टेशन पर बाइक खड़ी कर चले गये| तभी पहले से ही घात लगाये बैठे हिस्ट्रीशीटर कनैह्या पुत्र राम सिंह निवासी अदुईली मऊदरवाजा बाइक चोरी करने लगा| कुछ समय में ही रामनरेश मौके पर आ गये और उन्होंने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर जमकर पीट दिया| जिससे वह चुटहिल हो गया| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जीआरपी अरुण कुमार मौके फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| जीआरपी ने आरोपी को दबोच लिया| रामनरेश ने पुलिस को बताया बाइक उसके परिचित पवन पुत्र केएल निवासी स्टेशन रोड मैनपुरी की है| वह मांग कर बाइक लाया था|

थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी हिस्ट्रीशीटर है| उसके ऊपर कई संगीन मामले दर्ज है| आरोपी को जेल भेजा जा रहा है|
आरोपी का क्या है अपराधिक इतिहास आरोपी पर थाना मऊदरवाजा में हत्या के प्रयास व् गैंगेस्टर सहित पांच मुकदमे दर्ज है| एक हत्या के प्रयास का मुकदमा फिरोजाबाद में दर्ज है| जनपद एटा के अलीगंज में हत्या व हत्या के प्रयास सहित तीन मुकदमे दर्ज है| जीआरपी फर्रुखाबाद में एक व कोतवाली कायमगंज में एक मुकदमा दर्ज है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments