Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEरोशनी हत्याकांड: आरोपी की पत्नी ने लगाई डीएम से गुहार

रोशनी हत्याकांड: आरोपी की पत्नी ने लगाई डीएम से गुहार

dm iफर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर [तकीपुर] में कुछ समय पहले रोशनी की हत्या कर दी गई थी| जिसमे मोहल्ले के ही देवेन्द्र कठेरिया को आरोपी वन्य गया था| लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नही की गई थी| उसी को लेकर आरोपी के परिजनों के साथ मोहल्ले के ही आधा सैकड़ा लोग डीएम से मिलने पहुंचे|

सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आधा सैकड़ा महिला व पुरुषो की भीड़ जमा थी| जो की डीएम से अपनी शिकायत करने के लिए इंतजार कर रही थी|आरोपी देवेन्द्र कठेरिया की पत्नी मनो के साथ राजपाल,दिनेश,बलवीर,कश्मीर सिंह,नबाव सिंह,मुकेश सिंह,,जीतेन्द्रसिंह,अखिलेश,बदनयादव,राजू,अनीता,जगरूप,अशोक,मगनलाल,आदेश,प्रमोद,शेर सिंह,रामनरायन,विजयपाल आदि लोग डीएम से मिले|लोगो ने डीएम से कहा कि देवेन्द्र कठेरिया बहुत ही गरीब है|और उसके पांच लडकिया है| जिनमे दो बेटियाँ शादी के योग्य है|यदि यह निर्दोष जेल चला गया तो पूरा परिवार भुखमरी में मर जाएगा|डीएम ने कहा कि जाँच में केवल जो सही दोषी होगे बही जेल जाएगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments