Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEहोमगार्ड को डीसीएम ने कुचला

होमगार्ड को डीसीएम ने कुचला

HOMGARD1फर्रुखाबाद:(कम्पिल) थाना मेरापुर के ग्राम उनासी निवासी होमगार्ड शिशुपाल सिंह यादव की डीसीएम से कुचल कर मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|
जनपद एटा के थाना नया गाँव में तैनात शिशुपाल सिंह मूल रुप से अलीगंज क्षेत्र के ग्राम किनौडी के निवासी थे| परिवार की कलह के चलते वह अपनी पत्नी सीमा व बच्चो केर साथ उनासी में ही रह रहे थे| दीपावली को वह अपने गाँव आये थे| जिसके बाद वह बीती देर रात किसी वाहन से अपनी पत्नी व बच्चो के साथ उनासी तिराहे पर उतरे तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने उनको जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस ने सीमा की तहरीर पर अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments