Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEपेरिस अटैकः 3 आतंकियों की टीम ने किया था हमला, बेल्जियम में...

पेरिस अटैकः 3 आतंकियों की टीम ने किया था हमला, बेल्जियम में पकड़े गए संदिग्ध

french-policeनई दिल्ली:पेरिस में अब तक के सबसे बड़े आंतकी हमले के बाद दुनिया भर में इस हमले से जुड़े लोगो की गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हो गया है। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने भी इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है।

बेल्जियम के प्रधानमंत्री का कहना है कि इन संदिग्धों के संबंध पेरिस में हुए आतंकी हमले में शामिल हमलावरों से है और गिरफ्तार लोगों से एक तो हमले के वक्त पेरिस में मौजूद भी था। इस गिरफ्तारी के बाद अब ये माना जा रहा है कि बेल्जियम आतंकवाद का नया गढ़ बनता जा रहा है। इस मरने वालों में एक अमेरिकी नागरिक की भी पहचान हुई है। मारे गए व्यक्ति का नोहेमी गोंजालेज है जो कि कैलेफोर्निया यूनिवर्सिटी का छात्र था।दूसरी तरफ पेरिस में आतंकी हमले के बाद चल रही जांच में मारे गए आतंकियों के पास से सीरिया के पासपोर्ट मिले हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि ये लोग सीरिया के आतंकी संगठन ISIS के लोग थे। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि ये लोग बेल्जियम के रास्ते फ्रांस में घुसे थे और इसके लिए उन्होंने किराए पर गाड़ी ली थी।

इस बीच पेरिस पुलिस ने एक फ्रांसिसी हमलावर के भाई और पिता को हिरासत में लिया है। इसके अलावा इन लोगों के घरों की भी तलाशी ली गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर के भाई ने खुद ही पुलिस से संपर्क किया और इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।बेल्जियम के कानून मंत्री ने भी बताया कि अथॉरिटीज ने भयानक पेरिस हमलों से संबंधित गिरफ्तारियां की हैं। मंत्री कोएन गीन्स ने वीआरटी नेटवर्क को बताया कि बाटाक्लान थिएटर के बाहर शुक्रवार रात को बेल्जियम लाइसेंस प्लेट वाली कार दिखाई दी थी। यह वह स्थान है जहां लोग इस आतंकी घटना के शिकार हुए थे। इसी के बाद गिरफ्तारी हुई।उन्होंने बताया कि वह किराए पर ली गई गाड़ी थी। गीन्स ने बताया कि गाड़ी को तलाशने के लिए और जिसने इसे किराए पर लिया, उसे खोज निकालने के लिए सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि एक से ज्यादा लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी की गई है।

‘पेरिस हमले में तीन टीमें थीं शामिल’

फ्रांस में पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को राजधानी पेरिस में हुए चरमपंथी हमलों में हमलावरों की तीन टीमें शामिल थीं। पेरिस के पुलिस प्रमुख फ्रांस्वा मोलिन्स ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘हमें इस बात का पता लगाना है कि वे किस तरफ से आए थे और इस काम के लिए उन्हें पैसे कहां से मिले।’

उनके अनुसार सात हमलावर मारे गए हैं, वे सभी भारी हथियारों से लैस थे और सभी ने विस्फोटक बेल्ट पहन रखी थी। मोलिन्स ने कहा कि हमलावरों में से एक फ्रांस का एक 30 वर्षीय नागरिक है जिसका आपराधिक रिकॉर्ड तो है लेकिन वो कभी जेल नहीं गया था। पेरिस शहर के कई इलाकों में हुए हमलों में अब तक 129 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। इन हमलों में एक कन्सर्ट हॉल, स्टेडियम, रेस्त्रां और बार को निशाना बनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments