Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमुलायम के जन्म दिन पर घर-घर दस्तक देंगी सरकार की योजनाये

मुलायम के जन्म दिन पर घर-घर दस्तक देंगी सरकार की योजनाये

rashid jmaalफर्रुखाबाद:(कमालगंज) भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के कोल्ड में आयोजित कार्यकर्ताओ की बैठक में मुलायम सिंह का ऐतिहासिक जन्म दिन मनाये जाने का एलान किया| इसको सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी गयी है|

अपने कोल्ड में आयोजित बैठक में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के 22 नवम्बर को होने वाले जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाये जाने का खाका खीचा गया| जिसमे विधान सभा खुदागंज से लेकर कमालगंज तक का जिम्मा व्लाक प्रमुख रशीद जमाल को दिया गया है| जबकि जरारी की जिम्मेदारी सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी को दी गयी है| इसके साथ ही साथ विधान सभा अध्यक्ष राकेश यादव को जहानगंज क्षेत्र में तैयारी तेज करने को कहा गया है| रशीद जमाल सिद्दीकी ने कहा की सपा का कार्यकर्ता गाँव-गाँव फैला है और वह पार्टी को 2017 का चुनाव दोबारा जीतने की तैयारी भी कर रही है| इस दौरान राकेश यादव, मोसिन, डॉ० एनुल हसन आदि लोग मौजूद रहे|
देशी बंदूक के साथ शिकारी पकड़े
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम जरारी निवासी मोसिन पुत्र इकलाख व इख्त्यार पुत्र रियाज थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम सादिकपुर में शिकार करने के लिये गये थे| ग्रामीणों ने घेर कर उन्हें एक देशी बंदूक सहित दबोच कर पुलिस के हबाले कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments