पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। पेरिस में एक साथ 6 जगहों पर आत्मघाती हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें 153 लोगों की मौत हुई है और 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं, इनमें से करीब 80 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 8 आतंकियों को मार गिराया है।
आतंकियों को मार गिराए जाने के लिए फ्रांस सरकार ने 1500 अतिरिक्त जवानों को पेरिस भेजा है। खबरों के मुताबिक फ्रांस पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग समूहों में बंदूकधारियों ने एक रेस्टोरेंट, एक थियेटर और नेशनल स्टेडियम को निशाना बनाया। स्टेडियम में जिस समय हमला हुआ उस समय फ्रांस और जर्मनी के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था और फ्रांस के राष्ट्रपति भी स्टेडियम में मौजूद थे।