फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) बीती रात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 6 बदमाशो को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया| जिसके बाद से पुलिस को एक रायफल, एक तमंचा व कारतूस मिले है|
थानाध्यक्ष शमसाबाद कुलदीप दीक्षित अपने हमराही सिपाहीयो के साथ हजियापुर चौराहे पर वाहनों को चेकिंग कर रहे थे| तभी फैजबाग की तरफ आ रही बोलेरो संख्या UP 76 U64 11 को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस के अनुसार बोलेरो सबारो ने उसके ऊपर जान से मारने कि नियत से फायरिंग कर दी| फायरिंग होने के बाद थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित ने भी जबाब में फायरिंग की| पुलिस ने जबाबी फायरिंग के दौरान ही घेराबंदी करके बोलेरो को घेर लिया| पुलिस ने बोलेरो सबार राजकुमार पुत्र हरिराम, रामप्रकाश पुत्र बेदराम निवासी अजीजाबाद, दिनेश पुत्र प्रेम सिंह, राम सहाय नगला एटा, राहुल पुत्र नारायण सिंह, रामरहीस पुत्र राज किशोर, निवासी ग्राम कैचिया, राघवेन्द्र पुत्र रामनिवास पुत्र वानामऊ अरबल हरदोई को दबोचा|
थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित ने बताया कि पकड़े गये बदमाशो के पास से एक राइफल, दो तमंचे, चार कारतूस, दो खोखा 315 बोर एक बोलेरो गाड़ी के साथ सभी 6 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है|