Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजेल के बाहर महिलाओ के सामने बंदीरक्षक ने किया नंगनाच

जेल के बाहर महिलाओ के सामने बंदीरक्षक ने किया नंगनाच

NRESH CHNDR YADAVफर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल के मुख्य द्वारा के सामने बंदी रक्षक ने अपने कुछ साथियों के साथ जमकर नंगनाच किया| जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस को देखकर हंगामा कर रहा बंदी रक्षक खिसक गया|

बड़ी रक्षक नरेन्द्र चन्द्र यादव जेल गेट के बाहर रखे चाय के होटल पर अपने कुछ साथियों के साथ पंहुचा| इसके बाद उसने अपने पास रखी दारू की बोतल को निकाल कर उसके सड़क पर खड़े होकर ही पीने लगा| उसके साथ भी जाम से जाम टकरा रहे थे| देखते ही देखते सभी सुरूर में आ गये और पहले आपस में ही विवाद किया| उसके बाद सड़क पर खड़े होकर मुलाक़ात करने आयी महिलाओ के सामने उसके साथियों ने पेंट की चेन खोलकर जमकर अश्लीलता की| जिससे मौके पर काफी लोग भी जमा हो गयी|

घटना मामले की सूचना मिलने पर सेन्ट्रल जेल चौकी पुलिस मौके पर पंहुची पुलिस देखकर अश्लीलता कर रहे लोग व बंदी रक्षक मौके से खिसक गये| बंदी रक्षक नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि वह जेल के 11 कैदियों को जेल के बाहर फार्म पर काम कराने के लिये ले जाता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments