Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEस्टांप की दुकान में लगी आग से हजारो के कागजात जले

स्टांप की दुकान में लगी आग से हजारो के कागजात जले

AAGफर्रुखाबाद: शुक्रवार को फतेहगढ़ कचहरी में स्टांप की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई|दुकान से धुँआ निकलता देख एडवोकेट धीरेन्द्र मिश्रा ने वहा मौजूद लोगो को बुलाकर आग को बुझाया और दुकान मालिक को फोन पर सूचना दी|

कचहरी में स्टांप वेंडर कोतवाल दिवाकर निबासी बुढ़नामऊ की तीन दिन से दुकान बंद थी| अचानक दुकान से धुँआ निकलता देख धीरेन्द्र मिश्रा ने आवाज लगाई की आग लगी है|बहा पर मौजूद सर्वेश,गोपू, कल्लू,रिंकू, जयसिंघ यादव आदि लोग मौके पर पहुंचे दुकान का ताला जैसे ही तोडा तबतक आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी| इन लोगो ने आनन-फानन से दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए पानी डालना शुरू कर दिया लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया|

दुकान मालिक कोतवाल ने वताया कि मेरी दुकान का सारे कागजात जल चुके है| लगभग पचास हजार का नुकशान हो गया है|दुकान में पड़ोस में बैठने वाले वकीलों की फ़ाइल भी इसी के अंदर रखी थी बो भी जल गई है| दुकान के आस-पास मनोज शुक्ल,हरिप्रकाश मिश्रा,रशीद खान, राजीव गुप्ता, आदि लोग भी इन्ही की दुकान में अपनी फाइल रखते थे| कुछ लोगो ने बताया कि यहाँ पर लोग शराब व जुआ खेलते है| कचहरी बंद होने के बाद यहाँ का नजारा यही होता है| घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची| आग किसने लगाई पुलिस जाँच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments