Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबेरहम युवती ने रंजिश में मासूम को छत से फेंका

बेरहम युवती ने रंजिश में मासूम को छत से फेंका

फर्रुखाबाद: मकान मालिक की बदमिजाज दबंग बेटी ने रंजिश के कारण किरायेदार के ५ वर्षीय बेटे को दो मंजिले से फेककर मार डालने का असफल प्रयास किया है| गंभीर रूप से घायल बालक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

जीतेश कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला राजन निवासी सुनील कुमार जाटव का ५ वर्षीय पुत्र है| जीतेश के दोनों पैरों की हड्डी टूट गई है| होश आने पर जीतेश ने मकान मालिक ओमप्रकाश की युवा पुत्री संध्या का नाम लिया है कि उसी ने पैर पकड़कर छत से फेंका है|

बेबर रोड पवन कोल्ड के निकट साइकिल मरम्मत दुकानदार सुनील ने बताया कि वह दुकान पर था पत्नी कमरे के नीचे थीं सायं ४ बजे पुत्र जीतेश छत पर था उसी समय वह नीचे घायल पड़ा मिला| सुनील ने बताया कि संध्या मेरी पत्नी रीना को बदनाम करने के लिए उसके नाम से लव लेटर लिखकर मकान में फेंकती रही| एकदिन उसने मुझे फोन पर बताया कि मेरी साली मर गई है तुरंत कानपुर चले आओ| जांच-पड़ताल करने पर वह फोन नंबर संध्या की बड़ी ऐटा में व्याही बहन सोनी का निकला|

परेशान सुनील ने बताया कि वह घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर बेटे की जिन्दगी बर्वाद कने वाली संध्या को सजा दिलवाएगा| संध्या के पिता लखनऊ किसी बैंक में कर्मचारी हैं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments