Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEमोहन ने दीपावली पर गरीबो का मुंह कराया मीठा

मोहन ने दीपावली पर गरीबो का मुंह कराया मीठा

MOHAN AGRVALफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने सैकड़ो गरीब परिवारों को दीपावली के अबसर पर मिठाई का डिब्बा भेट कर उनके मुंह में मिठास घोल दी| मिठाई लेने के लिये काफी बड़ी मात्रा में भीड़ देखने को मिली|

अपने नेकपुर स्थित एसआर कोल्ड के मैदान में आयोजित गरीबो को मिष्ठान वितरण के कार्यक्रम में संगठन के कार्यकर्ताओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| मिठाई लेने आये लोगो को टोकन दिया गया था| जिसके देने पर ही मिठाई दिये जाने की व्यवस्था की गयी थी| मोहन ने अपने हाथो से लोगो का मुंह मीठा कराया| सैकड़ो परिवार दीपावली पर मिठाई की सौगात पाकर ख़ुशी ख़ुशी वापस लौट गये|

मोहन अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही गरीबो को कपड़े वितरण करने का कार्य किया जायेगा| जिसकी तैयारी भी अंतिम चरण में है| नगर अध्यक्ष राहुल जैन, ईशांत साद आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments