Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकब्जा हटवाने गए लेखपाल को राइफल से धमकाया

कब्जा हटवाने गए लेखपाल को राइफल से धमकाया

फर्रुखाबाद: परिषदीय विद्यालय की भूमि से दबंगों का कब्जा हटवाने गये लेखपाल को पुलिस के सामने ही राइफल दिखाकर धमकाया गया|  भयभीत लेखपाल सुशील कुमार ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध तहरीर दी।

अंबेडकर गांव सियापुर में सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा है|  उपजिलाधिकारी अनिल ढींगरा के निर्देश पर सियापुर स्थित गाटा संख्या 190 के रकवा 0.065 हेक्टेअर से अवैध कब्जा हटवाने लेखपाल सुशील कुमार गया था| तभी गांव के ही राजेंद्र, सुरेंद्र, जितेंद्र, सतेंद्र, पवन व जीतू आ गये। लेखपाल पुलिस बल की मौजूदगी में भूमि की पैमाइश कर रहा था। दबंग राइफल तानकर गालीगलौज कर अभद्रता करने लगे। लेखपाल ने बताया कि उपरोक्त भूमि अभिलेखों में विद्यालय की सुरक्षित भूमि है। आरोपी पशुओं की चरनी बनाकर तथा कूड़ा डालकर कब्जा किये हैं। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र व सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments