Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा ने मतदान व मतगणना दोनों में किया फर्जीबाड़ा: सांसद

सपा ने मतदान व मतगणना दोनों में किया फर्जीबाड़ा: सांसद

mukesh rajput vimal ktiyarफर्रुखाबाद: सांसद मुकेश राजपूत ने जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह से मांग की है कि दीपावली को देखते हुये वह बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराये जाने की व्यवस्था करे| इसके साथ ही साथ उन्होंने जिलापंचायत सदस्य के चुनाव में सपा पर फर्जीबाड़े से चुनाव जीतने का आरोप जड़ा|
अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि उनके पास अभी तकरीबन चार जिला पंचायत सदस्य है| वह किसी अच्छे प्रत्याशी को समर्थन देगे| लेकिन यदि कोई सपा का प्रत्याशी आता है तो उसके विपक्ष में बैठेगे| उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओ द्वारा चुनाव में जमकर फर्जीबाड़े का आरोप जड़ा| उन्होने कहा कि सपा ने राजेपुर में मतदान के दौरान भी जमकर फर्जीबाड़ा किया और मतगणना के दौरान भी मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आने पर अधिकारियो की मिली भगत के चलते जमकर फर्जीबाड़ा किया गया| सांसद ने कहा कि पहली बार जनपद में अधिकारी इतने दबाब में दिखे की आरो तक बदले गये|

उन्होंने दीपावली के त्योहार को देखते हुये जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार से कहा है कि वह जनपद कि बिधुत व्यवस्था दुरुस्त कराये| इसके साथ ही साथ पुलिस त्योहार को देखते हुये बाइक चेकिंग में भी सिथिलता बरते| केबल संदिग्ध व्यक्ति को चेक करे| जिलामहामंत्री विमल कटियार मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments