Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगद्दारी करने वाले मिट गये सपा नेता: मुकेश

गद्दारी करने वाले मिट गये सपा नेता: मुकेश

फर्रुखाबाद: जनक्रांति पार्टी की आज प्रदेश के उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत के सातनपुर मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर बैठक हुई| जिसमे मुकेश राजपूत ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में गद्दारी करने वाले सपा नेता स्वयं मिट गये| उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को विधान सभा के चुनाव की तैयारी के लिए जुटने को कहा|

बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कटियार, महामंत्री डॉ नागेन्द्र शाक्य आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत करने को कहा| वक्ताओं ने कहा कि यदि जाती समीकरण के हिसाब से प्रभावशाली लोगों से विधान सभा का चुनाव लड़ाया जाए तो कई लोग चुनाव जीत सकते हैं|

पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम से समाज का वोट तो मिलता ही है पिछड़ी जातियों का भी थोक में वोट मिलता है| कायमगंज के धन्नासेठ एवं समाजसेवी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल उर्फ़ पिक्कू बाबू को भी चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा हुई है|

बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि कार्यकर्ताओं का आपसी प्रेम व विश्वास किसी भी कीमत पर नहें टूटना चाहिए| बैठक में ओमप्रकाश कठेरिया, श्याम बाल्मीकि, लज्जाराम वर्मा, राम आसरे राजपूत, शकुन्तला शाक्य, दीना राजपूत आदि लोग मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments